अभी-अभी: pm मोदी ने किया बड़ा एलान ‘ अब हर खाते में भेजेंगे एक-एक लाख रुपये’ लोग पहुचे डाकघर
लखनऊ के चौक क्षेत्र में सोमवार को अफवाह फैली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर खाते में एक-एक लाख रुपये भेजने वाले हैं। देखते ही देखते लोगों का डाकघर में हुजूम उमड़ पड़ा। सभी के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के फॉर्म थे।
बड़ी खबर : ”नोटबंदी के बाद 9.2 लाख करोड़ नए नोट बाजार में आए”
लोगों का कहना था कि फॉर्म में खाते की डिटेल स्पीड पोस्ट से भेजने पर पैसा आएगा।
भीड़ देखकर डाक कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जैसे-तैसे पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पर, लोगों के आने का सिलसिला शाम पांच बजे तक नहीं थमा।
रानीगंज की रहने वाली निदा परवीन ने बताया कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ फॉर्म’ में खाते की डिटेल वगैरह लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र के पते पर स्पीड पोस्ट किया है। फॉर्म जमा होने के बाद प्रधानमंत्री खाते में एक लाख रुपये भेजेंगे।
वहीं ठाकुरगंज के रहने वाले मुबीन खान ने बताया कि फॉर्म के जरिये खाते में एक लाख रुपये मिलने की बात फैली हुई है, इसलिए हमने भी डिटेल भरकर भेज दी।