अब इन स्मार्टफोन्स में 1 फरवरी से बंद हो जायेगा WhatsApp, जाने वजह…

1 फरवरी 2020 से WhatsApp का सपोर्ट कुछ स्मार्टफोन्स में मिलना बंद हो जाएगा. वजह ये है कंपनी लगातार अपडेट के जरिए नए फीचर्स देती है जो ये फोन सपोर्ट करने के लायक नहीं हैं.

 अगर आपके पास भी ये स्मार्टफोन्स हैं और आप वॉट्सऐप यूज करना जारी रखना चाहते हैं तो आपको फोन बदलना होगा. WhatsApp यूज करने के लिए फिलहाल आपके पास Android 4.0.3 से ऊपर का एंड्रॉयड वर्जन होना चाहिए. अगर आप आईफोन यूज करते हैं तो आपके पास iOS 9 से ऊपर का वर्जन होना चाहिए. KaiOS की बात करें तो अगर आपके फोन में KaiOS 2.5.1 से ऊपर का वर्जन है तो ही वॉट्सऐप चला पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Rs 5000 तक का एक्सचेंज ऑफर के साथ Samsung Galaxy Note 10 Lite को करें प्री-बुक, देखें खास फीचर्स

1 फरवरी 2020 से Android 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिलेगा. iOS 8 या इससे नीचे के वर्जन के लिए WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा.  Windows स्मार्टफोन्स के लिए कंपनी ने पहले से ही WhatsApp का सपोर्ट बंद कर दिया है. इससे पहले Symbian S60, Nokia Series 40 और BlackBerry OS से भी कंपनी ने सपोर्ट बंद किया था. 

WhatsApp ने अपने एक स्टेमेंट में कहा था कि ये फैसला मुश्किल भरा था, लेकिन लोगों को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए ऐसा किया गया है. कंपनी ने इस पुराने प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोन यूजर्स को अपग्रेड करने की भी सलाह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button