ZERO के फ्लॉप होने के बाद पहली बार किंग खान ने दिया बयान, जानिए क्या कहा

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म ‘जीरो’ पिछले साल ​रिलीज हुई थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स आफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी। यह फिल्म की कमाई रिलीज के दूसरे दिन से ​ही गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस फिल्म के सभी किरदारों की लोगों ने जमकर तारीफ की। लेकिन इस फिल्म की स्टोरी में कोई दम नहीं होने के कारण यह फिल्म बॉक्स आफिस पर फेल रही। लेकिन इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अब शाहरूख खान ने एक बडा बयान दिया है।ZERO के फ्लॉप होने के बाद पहली बार किंग खान ने दिया बयान, जानिए क्या कहा

आपको बता दें कि शाहरूख खान ने हाल ही में मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। जब इस ​इंटरव्यू में उनसे पूछा कि अपनी अन्य फिल्मों से अलग जीरों में​ बिल्कुल नया किरदार करने के बाद भी उनकी फिल्म फ्लॉप रही, क्या इस तरह का नया प्रयोग गलत साबित हुआ…? इस बात का जवाब किंग खान ने बहेद ही अलग अंदाज में दिया।

शाहरूख ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे ऐसे किरदार करने में बिल्कुल भी डर नहीं लगता, मुझे उस दिन डर लगेगा, जब मैं हताश हो जाउंगा, मैं किसी भी तरह की चुनौतीपूर्ण किरदार को करने से मना करने लगूंगा। इसके बाद शाहरूख ने बताया कि मैं खुद को एक ही किरदार में नहीं दिखाना चाहता, और ना ही मैं कुछ नया करने में थकान महसूस करुं। मैं ऐसी फिल्में नहीं चाहता जो कि 40 दिन में पूरी हो जाएं या कुछ पैसे कमाओ, नई कार खरीदो और वहीं पूराना रूटीन।

दरअसल, इससे पहले इस फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म में जो गलतियां हुई है वे उन पर ध्यान देंगे। इस फिल्म में शाहरूख खान के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आई थी।

Back to top button