शादी से इंकार करने पर युवक ने युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल

लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली में युवती ने फेसबुक फ्रैंड के खिलाफ फोटो वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के शादी से मना करने के बाद आरोपियों ने फोटो सोशल मीडिया में डाली थी। 

युवती के मुताबिक आशुतोष मिश्रा ने उसे फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी थी। बातचीत के दौरान आशुतोष ने युवती के सामने बड़े भाई राजीव मिश्रा से शादी करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही युवती का नम्बर मांगा। उसके मना करने पर राजीव मिश्रा और उसकी मां ने युवती के परिवार से सम्पर्क साधा। बातचीत के दौरान राजीव के परिवार की तरफ से दहेज की मांग की गई। जिस पर युवती के परिवार वाले तैयार नहीं हुए।

वहीं, युवती ने भी बात करना बंद कर दिया। इससे नाराज होकर आशुतोष, उसके भाई राजीव व मां ने युवती की धोखे से हासिल की गई फोटो में साफ्टवेयर की मदद से छेड़छाड़ की। जिसके बाद आपत्तिजनक फोटो बना कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दी गई। इंस्पेक्टर कृष्णानगर डीके उपाध्याय ने बताया कि राजीव और आशुतोष समेत चार लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है। 

Back to top button