नहीं जानते होंगे आप खाने के बाद सौंफ और मिश्री खाने के जबरदस्त फायदे

अक्सर लोग खाने के बाद सौंफ और मिश्री खाना पसंद करते है लेकिन उनका मानना है कि इससे मुंह सही हो जाता है लेकिन इसके कई सेहतमंद फायदे भी है। सौंफ का उपयोग स्वाद बढ़ाने के साथ खाना जल्दी हजम करने के लिए किया जाता है। अक्सर हम कहीं भी जाते हैं तो सौंफ हमे खाने के बाद दी जाती है। 

सौंफ और मिश्री को खाने के फायदे

# गले में खराश होने पर सौंफ को मुँह में डाल कर दिन में कई बार चबाने से बैठा गला धीरे धीरे साफ हो जाता है। सौंफ का रस और शहद मिलाकर दिन में दो तीन बार इसे चाटने से खांसी ठीक हो जाती है।

# रात्रि को कब्ज की शिकायत को दूर करने के लिए सोते समय गुनगुने पानी के साथ पिसी सौंफ का सेवन करने से कब्ज की शिकायत दूर होती है।

# सौंफ को उबालकर तथा मिश्री मिलाकर दिन में दो तीन बार सेवन करने से खट्टी डकारें आना बंद हो जाती है। पेट दर्द के लिए भुनी हुई सौंफ चबाने से शीघ्र फायदा मिलता है।

# सौंफ का तेल, मिश्री में मिलाकर हर रोज तीन चार बार सेवन करने से दस्त में आंव आना बंद होता है। 

Back to top button