आपने कभी नहीं देखा होगा परेश रावल का ये अवतार, देखकर खा जायेंगे धोखा

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ का नया पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल नजर आ रहे हैं. इस नए पोस्टर में संजय दत्त की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर को परेश रावल यानी सुनील दत्त सांत्वना देते नजर आ रहे हैं. इस बायोपिक में संजय दत्त के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा.आपने कभी नहीं देखा होगा परेश रावल का ये अवतार, देखकर खा जायेंगे धोखा

यह फिल्म एक मशहूर परिवार से आने वाले एक अभिनेता की कहानी है जो दिखाती है कि वह खुद कैसे एक फिल्म स्टार बनता है, और फिर चकाचौंध ऊंचाइयों और अंधेरे की गहराई से गुजरता है. प्रशंसकों की गिरती हुई संख्या, विभिन्न नशों से कभी न खत्म होने वाली जंग, जेल का दौर, प्रियजनों से दूरी, और आतंकवादी होने की अटकलें सभी को फिल्म में दिखाया गया है. संजू का टीजर मजाकिया है और एक आदमी की खुद के जीवन के साथ हुई जंग, सब कुछ इस टीजर में मौजूद है.

‘पाकीजा’ की इस एक्ट्रेस की जिंदगी बच्चों के इंतजार में हुई खत्म, वृद्धाश्रम में हुआ निधन

इस फिल्म में उनके जीवन से कुछ ऐसी कहानियों को दिखाया गया है जिसे देख कर लोग सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ‘वाकई ऐसा हुआ था?’ यह एक ऐसी अविश्वसनीय कहानी है जो सच है. यह फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button