प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर योगी सरकार ने उठाया ये… बड़ा कदम

यूपी (UP) ही नहीं देखभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. यूपी के कई शहरों में भी 50 रुपये किलो से लेकर 80 रुपये तक प्याज बिक रही है. प्याज पर आई इस महंगाई को काबू में करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्याज बेचने के लिए एक पॉलिसी बनाई है. पॉलिसी के तहत कुछ दिन स्टॉक की छूट है तो फिर नियमानुसार प्याज का स्टॉक रखना होगा. अगर कोई कारोबारी ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सहकारी नैफेड ने 20 नवंबर तक 15,000 टन लाल प्याज की आपूर्ति के लिए शनिवार को आयातकों से बोलियां आमंत्रित की. आयातक अपनी बोलियां चार नवंबर तक जमा करा सकते हैं. देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने और घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए नैफेड ने यह टेंडर निकाली है. नैफेड सरकार के कहने पर प्याज का बफर स्टॉक रखता है, लेकिन अब वह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.

ऐसे में केंद्र सरकार ने नैफेड से घरेलू बाजार में आपूर्ति बनाए रखने के लिए कहा है, ताकि बाजार में हस्तक्षेप किया जा सके. नैफेड अपने एक लाख टन के बफर स्टॉक में से अभी तक बाजार में करीब 37,000 टन प्याज की आपूर्ति कर चुका है. ताकि कीमतों को नियंत्रित किया जा सके. उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 30 अक्टूबर को कहा था कि 7,000 टन प्याज का आयात किया जा चुका है, जबकि 25,000 टन और प्याज के दिवाली से पहले आने का अनुमान है. सरकार द्वारा किसान रेल के जरिए प्याज को देश के हर कोने तक पहुंचाया जा रहा है.

आलू के दाम 108 प्रतिशत बढ़े -उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में थोक बाजार में आलू के दाम 108 प्रतिशत बढ़े हैं. साल भर पहले थोक में आलू 1,739 रुपए प्रति क्विंटल बिकता था, जबकि अब भाव 3,633 रुपए क्विंटल हो गया है. राजधानी दिल्ली में इस समय खुदरा में आलू 60 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है. वहीं, मुंबई में भी करीब वही रेट है. इसके अलावा, कोलकाता में आलू 50-65 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. भोपाल में आलू का भाव 50-55 रुपए किलो पहुंच गया है.
तीन दिन तक इसलिए रख सकते हैं कितनी भी प्याजसीएम योगी ने पॉलिसी लागू करते हुए प्याज कारोबारियों को कुछ राहत भी दी है. उनका कहना है कि स्टॉक लिमिट लागू करने से पहले व्यापारियों को तीन दिन का समय दिया जाएगा. व्यापारियों को छंटाई और पैकिंग का काम तीन दिन में पूरा कर लेना होगा. इस दौरान स्टॉक की कोई लिमिट नहीं होगी. लेकिन इसके बाद स्टॉक की सीमा लागू हो जाएगी. इसके मुताबिक खुदरा व्यापारी दो मीट्रिक टन तक और थोक व्यापारी अधिकतम 25 मीट्रिक टन तक प्याज रख सकते हैं. यह सीमा दिसंबर अंत तक लागू रहेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

प्रदेश के कुछ जनपदों में प्याज की कीमतों में अचानक आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इससे पहले बीते 23 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button