XIAOMI ने भारत में लांच किये MI पॉवर बैंक 2

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल में भारत में अपने नए पावर बैंक को लांच किया गया है. शाओमी द्वारा MI पॉवर बैंक 2 लांच किये गए है जो 10000mAh और 20000mAh क्षमता में दिए गए है. इनकी कीमत की बात करे तो  10000mAh क्षमता पॉवरबैंक की कीमत 1,199 रुपए और 20000mAh की कीमत 2,199 रुपए है. इन्हे आज से बिक्री के लिए Mi.com पर उपलब्ध करवा दिया गया है. वही इन्हे फ्लिप्कार्ट और अमेज़न पर भी उपलब्ध करवाया जायेगा. एम्आई ब्लूटूथ हेडसेट और एमआई बैंड चार्ज करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है

XIAOMI ने भारत में लांच किये MI पॉवर बैंक 2

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी द्वारा लांच किये गए यह पर बैंक एबीएस प्लास्टिक बॉडी के साथ दिए गए है. जो 2 14.1mm मोटाई में है और यूनीबॉडी मेटल बिल्ड है. इनमे फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. जिसमे यह पॉवर बैंक 4.2 घंटे में पूरे चार्ज हो जाएंगे.

ये भी पढ़े: जानिए आप Redmi 4 पावरफुल बैटरी वाले बजट स्मार्टफोन की सेल आज

इन पावर बैंक में सिंगल यूएसबी पोर्ट दिए जाने के साथ  चार एलईडी लाइट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट एक पोएर बटन भी दिया गया है, जिसे आप खरीद सकते हो. 

Back to top button