टेस्ला के सीईओ ने अपने बेटे का नाम रखा X Æ A-12, सोशल मीडिया पर लोग ….

बच्चे का अजीबोगरीब नाम सुनते ही लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। बहुत से लोग इसका मतलब खोजने में जुट गए। कुछ लोग इस बहस में जुट गए कि इस नाम का उच्चारण कैसे करेंगे। सोशल मीडिया पर इस नाम पर तरह तरह के जोक्स और मीम्स बनने लगे। 

अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क द्वारा बेटे का नाम ट्वीट करने के बाद ग्रिम्स ने ट्वीट कर बच्चे के नाम का मतलब बताया। 

कुछ दिनों पहले एलन मस्क तब सुर्खियों में आए थे जब उनके एक ट्वीट ने कंपनी को 14 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान पहुंचा था। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था – Tesla stock price is too high imo, जिसका मतलब है कि ‘मेरे हिसाब से टेस्ला के स्टॉक प्राइस कुछ ज्यादा ही हैं।’ उनके इस एक ट्वीट ने उनकी कंपनी का वैल्यूएशन को तगड़ा झटका लगा। उनके ट्वीट के बाद टेस्ला के शेयरों में 10 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

https://twitter.com/vxxxdhxxx/status/1257883592618901504?s=20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button