एक झटके में मजदूर बना मालामाल, पानी से साफ की मिट्टी में मिला…

हीरों के लिए विख्यात पन्ना में लोगों की किस्मत कब चमक जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. यहां की धरा ऐसी है कि एक झटके में लोगों को रंक से राजा बना देती है. इस समय एक तरफ जहां देश में कोरोना संकटकाल के चलते लोगों के रोजगार ठप पड़े हुए हैं. वहीं, पन्ना की रत्नगर्भा धरती बेशकीमती रत्न उगल रही है.

इस वजह से पन्ना के युवाओं के साथ-साथ गरीब मजदूर हीरा खदानों में काम करने के लिए उत्सुक हो रहे हैं.

गुरुवार को पन्ना की जरुआपुर उथली खदान से मजदूर सुबल को एक साथ तीन हीरे मिले हैं जिनका वजन लगभग साढ़े सात कैरेट है. यह हीरे उन्हें तब मिले जब वह खदान की मिट्टी को पानी से साफ कर रहे थे.

तीनों हीरों का वजन 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट है. तीनों का कुल मिलाकर वजन 7.52 कैरेट हुआ. अमूमन एक कैरेट का हीरा 5 लाख रुपये का होता है. इस तरह इनकी कीमत 30 से 35 लाख रुपये के बीच आंकी गई है

इन हीरों को मजदूर ने अपने साथियों के साथ हीरा कार्यालय में पहुंचकर जमा करा दिया है. अब नीलामी के बाद मजदूर को इन हीरों की कीमत मिल जाएगी.

इसकी बोली आगामी ऑक्शन में होगी और बोली में जो दाम आएंगे उसमें से 12 प्रतिशत सभी टैक्स काटकर हीरा अधिकारी द्वारा शेष 88 प्रतिशत राशि हीरा धारक को दे दी जाएगी जिससे वह रातों रात लखपति बन जायेगा.

Back to top button