महिला दिवस: आज महिलाओं के हवाले होंगे PM मोदी का ट्विटर अकाउंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रविवार को ‘नारी शक्ति’ पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे। यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट भी रविवार को महिलाओं के हवाले होंगे, यानी महिलाएं ही उन्हें चलाएंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

राष्ट्रपति आज सुबह  ‘नारी शक्ति’ सम्मान से महिलाओं को करेंगे सम्मानित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को सुबह राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में ‘नारी शक्ति’ सम्मान से महिलाओं को सम्मानित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इन सम्मानित महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मोदी का ट्विटर अकाउंट भी इन्हीं सम्मानित महिलाओं के हाथों में होगा

पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट भी इन्हीं सम्मानित महिलाओं के हाथों में होगा। हर साल ‘नारी शक्ति’ पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। महिलाओं, खासकर कमजोर और हाशिए की महिलाओं को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए व्यक्तियों, समूहों और संस्थाओं को ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी कर रही है विधायकों की निगरानी… बागियों को मिल सकता है मंत्री पद

मोदी ने कहा था- दूसरों के लिए प्रेरणा बनने वाली महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंप देंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले मंगलवार को कहा था कि दूसरों के लिए प्रेरणा बनने वाली महिलाओं को वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंप देंगे। पीएम ने ट्वीट किया था, ‘इस महिला दिवस (8 मार्च) को, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं को सौंप दूंगा, जिनके जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं। इससे उन्हें लाखों लोगों में प्रेरणा प्रज्वलित करने में मदद मिलेगी।’

प्रधानमंत्री के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब प्लेटफार्म पर अकाउंट हैं

प्रधानमंत्री के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब प्लेटफार्म पर अकाउंट हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फालो किए जाने वाले दुनिया के नेताओं में प्रधानमंत्री शामिल हैं। ट्विटर पर उनके 5.33 करोड़, फेसबुक पर 4.4 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 3.52 करोड़ फालोअर हैं। जबकि, पीएमओ के ट्विटर अकाउंट को 3.2 करोड़ लोग फालो करते हैं। सितंबर, 2019 में प्रधानमंत्री ट्विटर पर फालो किए जाने वाले नेताओं में तीसरे स्थान पर थे। उनसे आगे सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ही थे। प्रधानमंत्री पहले भारतीय भी थे, जिनके ट्विटर पर पांच करोड़ से ज्यादा फालोअर हैं।

Back to top button