विंध्याचल एक्सप्रेस में महिला से लूट, भागते समय एक आरोपी नीचे गिरकर घायल हुआ

जीआरपी चौकी प्रभारी महेश कोरी ने बताया कि जैन परिवार विंध्याचल एक्सप्रेस से जबलपुर से बीना जा रहा था। बांदकपुर और घटेरा स्टेशन के बीच तीन आरोपियों ने महिला यात्री का बैग छीनकर भागने की कोशिश की। एक आरोपी घायल हो गया, जबकि दो फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

दमोह-कटनी रेल मार्ग पर मंगलवार की रात विंध्याचल एक्सप्रेस में महिला यात्री से तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया। महिला के परिजनों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपी चलती ट्रेन से कूद गए, जिसमें एक आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना बांदकपुर और घटेरा स्टेशन के बीच घटित हुई।

जानकारी के अनुसार, सागर जिले के बीना सर्वोदय चौराहा निवासी महिला यात्री अनामिका जैन अपने पति संजय जैन के साथ विंध्याचल एक्सप्रेस से मंगलवार रात जबलपुर से बीना जा रही थीं। दमोह पहुंचने से पहले, बांदकपुर और घटेरा स्टेशन के बीच तीन बदमाश ट्रेन में चढ़े और महिला यात्री अनामिका का बैग छीनने लगे। परिजनों ने विरोध किया तो तीनों बदमाश मारपीट करने लगे और बैग छीनकर चलती ट्रेन से कूद गए।

यात्रियों ने तत्काल जीआरपी पुलिस को सूचना दी और बांदकपुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ितों से जानकारी लेकर जब आरोपियों की तलाश की गई तो एक आरोपी अशोक लोधी (26) निवासी बांसी थाना तारादेही गंभीर रूप से घायल मिला। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। साथ ही यात्रियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

जीआरपी चौकी प्रभारी महेश कोरी ने बताया कि जैन परिवार विंध्याचल एक्सप्रेस से जबलपुर से बीना जा रहा था। बांदकपुर और घटेरा स्टेशन के बीच तीन आरोपियों ने महिला यात्री का बैग छीनकर भागने की कोशिश की। एक आरोपी घायल हो गया, जबकि बाकी दो आरोपी पप्पू तिवारी और हल्ले प्रजापति फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घायल आरोपी से पुलिस ने 50 हजार रुपए कीमत का मोबाइल और 3,100 रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Back to top button