पुणे: 3 करोड़ के पुराने नोटो के साथ 5 किये गए गिरफ्तार

महाराष्ट्र में पांच लोगों के पास से करीब तीन करोड़ रुपये की कीमत के चलन से बाहर चले गए नोट जब्त किए गए. मामले में इन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन लोगों में अहमदनगर का एक कांग्रेस पार्षद भी है. जब्त किए गए नोटों में 500 और 1000 रुपए के वो नोट भी शामिल हैं जो साल 2016 के अंत में की गई नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो गए थे.

पूर्व सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

खडक पुलिस थाने के अनुसार संगामनेर नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद नोटों की अदला-बदली करने के लिए गए पांच लोगों में शामिल थे और उन्हें कल रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यहां के रविवार पेठ इलाके में चलन से बाहर चले गए नोटों की अदला-बदली करने की कोशिश के दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं. यह कार्रवाई पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर की गई थी.

ममता बनर्जी ने ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ का दिया नारा

हिरासत में लिए गए बाकी लोगों में पुणे के रहने वाले विजय शिंदे (38), आदित्य घवन (25) एवं नवनाथ भंदागले (28) और सतारा जिले का निवासी सूरज जगताप (40) शामिल हैं. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वो ये नोट किसके साथ अदला बदली करना चाहते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button