5 कैमरे के साथ आया Tecno Pova 2, कम कीमत के साथ कमाल की खासियत…

टेक्नो (Tecno) भारत में एक नया दमदार स्मार्टफोन लेकर आया है। यह Tecno Pova 2 है। टेक्नो का यह नया स्मार्टफोन बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी और 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आया है। इस स्मार्टफोन के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन में टोटल 5 कैमरे हैं। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन ब्लैक, सिल्वर और ब्लू इन 3 कलर ऑप्शंस में आया है। 

इतनी है टेक्नो के इस स्मार्टफोन की कीमत
टेक्नो पोवा 2 की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, Tecno Pova 2 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। प्राइसिंग में 500 रुपये का कूपन भी शामिल है। टेक्नो पोवा 2 स्मार्टफोन 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर मिलना शुरू होगा। 

फोन में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन
Tecno Pova 2 में 6.9 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1080X2460 पिक्सल है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 पर चलता है। फोन में Helio G85 चिपसेट दिया गया है। टेक्नो पोवा 2 फोन 6GB तक के रैम और 128GB तक के स्टोरेज के साथ आया है। डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए फोन के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। 

फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
Tecno Pova 2 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। डेप्थ इफेक्ट और मैक्रो शॉट्स के लिए फोन में 2-2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में ड्यूल LED फ्लैश यूनिट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में ब्लूटूथ 5.0, USB-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। टेक्नो के इस फोन में 7,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Back to top button