पत्नी की हत्या कर उसकी लाश के साथ सोता था ये आदमी

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मसत राम नाम के इस व्यक्ति ने एड़ी से अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मार डाला. रात भर वो उसकी लाश के पास सोया, जबकि मां की मौत से अनजान बेटा शव से चिपककर स्तनपान करता रहा.पत्नी

पुलिस अधीक्षक आरिफ नायक ने शनिवार को बताया कि मसत राम शुक्रवार की रात को ही करमा खेलने गया था. इस दौरान उसने शराब भी पी. घर लौटकर उसने अपनी पत्नी धनमेत बाई से खाने का पूछा. उसने कहा अभी खाना नहीं बना है थोडा समय लगेगा. इसी बात को लेकर आरोपी मसत राम तैश में आ गया और उसने पत्नी को तेज़ धक्का देकर गिरा दिया. उसने पत्नी की गर्दन पर एड़ी से 3-4 प्रहार किए और तब तक गर्दन पर चढ़ा रहा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. रात में वह पत्नी के शव के पास ही सोया रहा और सुबह फरार हो गया. मृतका का दूधमुँहा बच्चामरी हुई हुई मां का स्तनपान कर अपना पेट भरने का प्रयास करता रहा.

इसे भी पढ़े: भांजे से साथ फोटो खिंचवा रही मामी, अचानक बोली-दरवाजा बंद करो, और फिर…

सुबह परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने चौकी कुन्नी जाकर हत्या की सूचना दी. पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर महिला के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गाँव में छिपे आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button