जिसने भी अपने घर में पाल रखा है कुत्ता, ये खबर पढ़कर खुशी से हो जाएगा पागल…

घर में जानवर हर किसी को पलना पसंद होगा। जानवर जितने मासूम होते है उतने ही वफादार भी। यह घर की रक्षा करते है साथ ही अपने मालिक का वफादार भी होता है। घर में किसी अनजान को आने से रोकता है और आये हुआ संकटो से बचे रहने का संकेत भी देता है। लेकिन क्या आप को पता है कौन सा जानवर हमारे घर में पालने के लिए शुभ होता है।

कुत्ता

हिंदू धर्म के मुताबिक कुत्ते को भैरव का सेवक माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने घर में कुत्ते को पालते हैं और प्रतिदिन उसे भोजन करवाते हैं तो आपके घर में धन-दौलत की प्राप्ति होगी।

मेंढ़क

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप अपने घर में मेंढ़क रखते हैं या फिर उसके रूप में पीतल का मेढ़क बना कररखते हैं तो आपके घर से बीमारी कोसों दूर रहेगी। रोज दफ्तर निकलने से पहले मेढ़क को देखकर निकलना बेहद शुभकारी होता है।

अगर आप भी अपने मन की बात को करते है किसी से शेयर, तो होंगे ये नुक्सान

तोता

यदि घर में आप तोता पालते हैं तो वो आपके घर पर आने वाली परेशानियों को पहले भी भांप जाता है।

Back to top button