इस मशहूर ऐक्ट्रेस ने जब शाहरुख खान और गौरी की सुहागरात को कर दिया था बर्बाद , जानें क्या थी?.. वजह

शाह रुख खान जो SRK के नाम से भी जाने जाते है। एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक और टेलीविज़न कलाकार भी है। जिन्हें मीडिया में “बॉलीवुड का बादशाह”, “किंग ऑफ़ बॉलीवुड” और “किंग खान” भी कहा जाता है।शाहरुख खान और गौरी

शाहरुख़ खान अब तक 80 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्म कर चुके है। लोस एंजेल्स के टाइम्स पत्रिका के अनुसार वे “दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार” के नाम से भी जाने जाते है। जिनके चाहते भारत के साथ-साथ पुरे एशिया में भी फैले हुए है।

दुनिया में सबसे अमीर कलाकारों में शाहरुख़ खान भी शामिल है। जिनकी संपत्ति तक़रीबन 400-600 US$ बताई जाती है, और उनके बॉलीवुड में इस तरह के महान कार्य के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी दिए गये है, जिनमे 14 फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है।

अमिताभ ने कहा- आराध्या की तरह मत करो बीहेव, फिर ऐश्वर्या ने जो किया देखकर दंग रह जाएंगे

शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे मशहूर फिल्म्स स्टार्स में से एक है इस बात में कोई भी दो राय नही है लेकिन एक समय वो भी था जब वो बॉलीवुड में संघर्ष कर रहे थे और स्ट्रगलर के तौर पर जाने जाते थे और काफी ज्यादा फिल्मे भी मिलने लग गयी थी तो उस समय शाहरुख खान ने शादी भी कर ली और गौरी के साथ शादी करके वो शाम को घर आये ही थे और ये उनकी शादी की पहली रात थी।शाहरुख खान और गौरी

शाहरुख खान अगर बॉलीवुड के किंग खान हैं तो गौरी खान को भी क्वीन की उपाधी दी जाती है। शाहरुख और गौरी दोनों ही बॉलीवुड के एक ऐसे कपल हैं जिन्होंने साथ में अपनी जिंदगी के अच्छे बुरे सभी साल बिताए हैं। इनका प्यार आज भी लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। शाहरुख और गौरी स्कूल के समय से एक दूसरे से प्यार करते थे और कई सालों के अफेयर के बाद दोनों ने अपने प्यार के बारे में अपने घरवालों को बताया। हालांकि पहले शाहरुख खान के मुस्लिम होने की वजह से गौरी के घरवालों ने मना कर दिया लेकिन बाद में उनके प्यार के आगे आखिरकार घरवालों को झुकना पड़ा और दोनों की शादी हो गयी।

लेकिन शाहरुख़खान की शादी की सुहाग रात वाले दिन आखिर किस हेरोइन ने की इनकी सुहागरात खराब जानिए इस बारे में|

वो अपना सारा शूटिंग का काम छोड़कर के वहां पर थे तभी अचानक से हेमा जी की तरफ से उन्हें फोन आया कि अगर वो शूटिंग करना पसंद करे तो यहाँ पर आ जाये तो उन्होंने भी सोचा कि कुछ टाइम शूटिंग कर आते है और गौरी को भी हेमा जी बड़ी पसंद थी तो उनसे मिलवा भी लाऊंगा।

वो दोनों बड़ी ही उम्मीद के साथ सेट पर पहुंचे लेकिन हेमा जी नही आयी और वो कुछ ज्यादा बोल भी नही सकते थे क्योंकि उन दिनों वो संघर्ष करने वाले एक्टर के तौर पर जाने जाते थे जिस वजह से वो अपनी पत्नी गौरी के साथ हेमा मालिनी का देर रात तक इंतज़ार करते रहे लेकिन वो नही आयी और आखिर कार फिर वो उदास होकर के लौट ही गये और गहनों में लदी हुई गौरी वहां पर बैठी रही जिसके बाद दोनों ही निराश भी हुए।

इसके बाद हेमा मालिनी को शायद इसका गिला हुआ हो या फिर नही ये तो नही मालूम लेकिन शाहरुख शायद ही इस बात को कभी भूल पाए क्योंकि हेमा मालिनी को तो ये अंदाजा भी नही था कि एक दिन उनके साथ काम करने वाला ये स्ट्रगलर उनसे भी बड़ा स्टार बनेगा जिसे विदेशो में भी पसंद किया जाएगा वरना वो इस तरह की हरकत कभी नही करती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button