…जब बीजेपी नेता ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए दिया बड़ा बयान…

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भाजपा नेता आईपी सिंह ने अपनी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता रहे आईपी सिंह ने मंगलवार को ट्विटर के जरिये प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है और मंत्री गोपाल टंडन अपने पिता के स्वागत में व्यस्त हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि मेडिकल व्यवस्था जर्जर हो गई है।
प्राइवेट अस्पताल लूट रहे हैं। अपने एक बीमार नजदीकी रिश्तेदार के फैजाबाद के निजी अस्पताल में चल रहे इलाज का जिक्र करते हुए आईपी सिंह ने कहा है कि वे वेंटीलेटर पर हैं।
60 हजार रुपये प्रतिदिन का खर्च आ रहा है। खेत बेचकर इलाज हो रहा है। पीजीआई निदेशक फोन नहीं उठाते हैं। सरकारी अस्पताल उन्हें भर्ती नहीं कर रहे हैं।