जब रात के सन्नाटे में मोदी ने देखा बदलते बनारस का हाल

गोदौलिया में बच्चे को दुलारा, तो रेलवे स्टेशन का किया भ्रमण
रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानदारों से पीएम ने किया अभिवादन
सीएम योगी भी रहे साथ, मोदी ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

सुरेश गांधी

वाराणसी : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के भव्य लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद देर रात 12ः15 बजे अपने संसदीय क्षेत्र काशी घूमने निकले। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात करीब एक बजे काशी का निरीक्षण करने के लिए गेस्ट हाउस से निकल पड़ेंगे. काशी का निरीक्षण करना पहले से तय कार्यक्रम में शामिल नहीं था। ॅसीएम योगी के साथ जगह-जगह जाकर बदलते बनारस का निहारा। पहला पड़ाव रहा काशी की हृदयस्थली गोदौलिया चैक। बीच चैराहे पर पीएम मोदी का काफिला रुका। गाड़ी से उतरे और दशाश्वमेध घाट की ओर रवाना हुए। कुछ दूर पैदल चलने के बाद उन्होंने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से कई मिनट तक बात की। तभी वहां राजस्थान से आए एक परिवार के एक वर्ष के मासूम बच्चे को देखकर वह अपने आप को रोक नहीं पाए। खूब दुलारा, पुचकारा…।

फिर वापसी गोदौलिया की ओर हुई। सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मी के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात में एक बजकर 13 मिनट पर बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुवाडीह) का भी भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। प्रधानमंत्री का फ्लीट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में आकर रुका। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, अगला पड़ाव…बनारस स्टेशन. हमरेल नेटवर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी मंदिर परिसर में हुए निर्निर्माण कार्य का जायजा लिया। पीएम मोदी ने क्रूज की सवारी की. इसके बाद वह अस्सी घाट और संत रविदास घाट पहुंचे. यहां उन्होंने संत रविदास को नमन किया. इतना ही नहीं पीएम मोदी देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस स्टेशन पहुंचे।

Back to top button