WHATSAPP का नया फीचर, अब GROUP में करें वीडियो कॉल.. यहां से करें डाउनलोड

भारत में हर कोई आज के समय में Whatsapp का इस्तेमाल कर रहा है। Whatsapp की पैरेंट कंपनी फेसबुक इस मैसेजिंग एप्प पर हर हफ्ते कोई न कोई नया अपडेट देती रहती है। इस बार भी व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जिसकी काफी समय से डिमांड चल रही थी।
रिपोर्ट्स के मुताबपिक व्हाट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ने वाला है जिसे यूज करके ग्रुप वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। स्काइप जैसे प्लेटफॉर्म ये सर्विस देते हैं जिसमें एक साथ कई लोग वीडियो चैटिंग कर सकते हैं।
WA बीटा इनफो ने इस फीचर के बारे में बताया है और कहा गया है कि फिलहाल यह एंड्रॉयड के लिए दिया जाएगा। इसकी टेस्टिंग हो रही है और ये साफ नहीं है कि इसका फाइनल बिल्ड कब आएगा। इसके अलावा एक स्क्रीनशॉट भी है। यहां बताया गया है कि एक बार में तीन लोगों को वीडियो कॉलिंग में जोड़ा जा सकता है। यानी एक साथ चार यूजर्स वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
वीडियो कॉलिंग फीचर व्हाट्सऐप में पिछले साल ही दिया गया था। अब स्क्रीनशॉट में add person का ऑप्शन दिख रहा है। यहां से आप क्लिक करके अलग यूजर्स को जोड़ सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सऐप की तरफ से ये नहीं बताया गया है की ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर कब आएगा या आएगा भी या नहीं।
यह खबर पढ़कर आज के बाद भूलकर भी वियाग्रा नहीं करेंगे इस्तमाल, पढ़ें ये ख़ास रिपोर्ट…
वीडियो कॉलिंग फीचर व्हाट्सऐप में पिछले साल ही दिया गया था। अब स्क्रीनशॉट में add person का ऑप्शन दिख रहा है। यहां से आप क्लिक करके अलग यूजर्स को जोड़ सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सऐप की तरफ से ये नहीं बताया गया है की ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर कब आएगा या आएगा भी या नहीं। व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉलिंग के लिए आपको फाइनल बिल्ड का इंतजार करना होगा।
कहां मिलेगा व्हाट्सएप्प का लेटेस्ट वर्जन
– टेक डेवलपर वेबसाइट apkmirror पर आप व्हाट्सएप्प का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं
– वेबसाइट पर जाने के बाद सर्चबार में Whatsapp लिखकर सर्च करें
– यहां आपको WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन का beta वर्जन मिलेगा, इसे आप डाउनलोड कर ग्रुप कॉलिंग फीचर का मजा उठा सकते हैं।