WhatsApp लेकर आया अपने यूजर्स के लिए नया फीचर, अब नही पड़ेगी ब्लॉक करने की जरूरत…

मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग कई सारे ग्रुप के जरिए आपसे जुड़े होते हैं। इनमें से कई सारे ग्रुप पर रोजाना भारी संख्या में ऐसे मैसेज भेजे जाते हैं, जिनके नोटिफिकेशन आपको परेशान कर सकते हैं। साथ ही कई सारे लोग पर्सनल तौर पर कुछ ऐसे मैसेज भेजते रहते हैं, जो आपके लिए समस्या पैदा करते हैं। लेकिन इस परेशानी के बावजूद अगर आप इन ग्रुप से नही निकल पा रहे हैं, और न ही ऐसे लोगों को ब्लॉक कर पा रहे हैं, तो इस समस्या से निपटने में WhatsApp का नया फीचर काफी मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि WhatsApp की तरफ से Always mute फीचर को रोलआउट कर दिया गया है।

WhatsApp पर अभी तक म्यूट करने के तीन 8 Hours, 1 Week और 1 year ऑप्शन मिलते थे। लेकिन अब कंपनी ने 1 Year ऑप्शन की जगह Always Mute फीचर को लाइव कर दिया है। इससे अब WhatsApp यूजर्स को हर साल ग्रुप को म्यूट नही करना पड़ेगा। आप किसी भी ग्रुप या फिर यूजर को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। कंपनी ने Twitter फीड के जरिए इसकी जानकारी उपलब्ध करायी है।

Back to top button