क्या पहचान पाए इस बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को? सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

बॉलीवुड एक्टर्स अक्सर ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं जिन्हें एक बार में पहचानना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ आज हुआ जब टॉप एक्ट्रेस ने बचपन की तस्वीर शेयर कर दी। यह तस्वीर शेयर होते ही कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई और यूजर्स एक्ट्रेस की फोटो देखकर अलग- अलग नाम लेने लगे। तो क्या आप इस एक्ट्रेस को पहचान पाएं?

अब आपके इस कनफ्यूजन को हम दूर किए देते हैं। यह तस्वीर किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने महिला दिवस के मौके पर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शेयर करते हुए लिखा – ‘उस दिन से आज तक मैं आजाद और मजबूत हूं। सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं जिन्होंने मेरे जैसा महसूस किया और उन पुरुषों को जिन्होंने रास्ता तैयार करने में मदद की।’
बड़ी खबर: श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर इस अभिनेत्री से कर सकते है तीसरी शादी

इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा हंसती हुई और डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को अचानक से देखने पर आपको इसमें अनुष्का की झलक बिल्कुल नजर नहीं आएगी। आपको बता दें, महिला दिवस के मौके पर कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपने राय रखी। बॉलीवुड के महानायक ने नव्या और पोती आराध्या की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ अमिताभ ने एक यू-ट्यूब लिंक भी शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन उन महिलाओं को नमन कर रहे हैं जिन्होंने शौचालय की मांग उठाई। स्वच्छ भारत अभियान पर बात करते हुए बिग बी ने काफी कुछ कहा।