‘आधुनिक नास्त्रेदमस’ ने जो कहा, कुछ ही दिनों में हुआ सच, हैरान रह गई दुनिया

ब्रिटेन में एक भविष्यवक्ता इस वक्त आधुनिक नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर हो रहे हैं. उन्होंने अपनी सटीक भविष्यवाणियों से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. उन्होंने एक मालवाहक जहाज और एक तेल टैंकर के बीच भीषण हादसे की भविष्यवाणी कुछ दिन पहले ही की थी, जो सात दिनों बाद सही साबित हो गई. उत्तरी सागर में हुए इस हादसे के बाद पूरी दुनिया की नज़रों में क्रैग हैमिल्टन पार्क आ चुके हैं.
शख्स ने इतनी सटीक भविष्यवाणी की है कि पूरी दुनिया चौंक गई. उन्होंने घटनाओं के घटित होने से कुछ दिन पहले ही बता दिया कि ऐसा होने वाला है. आपको ये भी जानकर हैरानी होगी उन्होंने ये विद्या भारत आकर ही सीखी थी. क्रेग हैमिल्टन पार्कर भविष्य बताने के लिए भारतीय भविष्यवाणी पद्धति नाड़ी ज्योतिष का इस्तेमाल करते हैं.
बिल्कुल सटीक निकली भविष्यवाणी
4 मार्च को अपने यूट्यूब वीडियो में क्रेग हैमिल्टन-पार्कर ने इस महीने के लिए अपनी भविष्यवाणियां की थी. क्लिप में उन्होंने कहा था, ‘मैंने एक जहाज या किसी चीज़ को संकट में देखा, और मुझे लगा कि जल्द ही कोई तेल टैंकर समस्या में आ जाएगा. यह किसी तरह का संकट में पड़ा जहाज था.’ इसके सात दिन बाद जहाज और तेल टैंकर के बीच हादसा तब हुआ, जब स्टेना इमैकुलेट पोर्ट ऑफ किलिंग होम में जाने के लिए तैयार था. एमवी सोलॉन्ग मालवाहक जहाज ने अमेरिकी तेल टैंकर को जोरदार टक्कर मारी, जिससे पूरा समुद्र दहल उठा था.
पहले भी ट्रंप पर हमले को बताया
पहली बार नहीं है कि क्रेग की भविष्यवाणी सच निकली हो. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही उन्होंने जुलाई, 2024 में भविष्यवाणी की थी कि ट्रंप पर एक न एक दिन हमला होगा. पार्कर की भविष्यवाणी के दो दिन बाद ही ट्रंप पर गोली चली थी. क्रेग ने 20 साल की उम्र के बाद भारत आए थे और उन्होंने नाड़ी ज्योतिष और अन्य प्राचीन ज्योतिषीय गणनाओं का अध्ययन किया था. वे इसी प्रेरित होकर भविष्य बताने लगे. अब उनकी तुलना फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस से की जाती है, जो 1500 के दशक में सटीक भविष्यवाणियां कर चुके थे.