क्या? नाखून रगड़ने से वाकई काले हो जाते हैं बाल, जानिए सच्चाई

आपने अपनी गली या मोहल्ले में कई ऐसे लोग देखे होंगे जो खाली समय में अपने दोनों हाथों के नाखूनों को आपस में रगड़ते रहते हैं और उनके अनुसार ऐसा करने से बाल काले हो जाते हैं और इनका झड़ना भी बंद होता है। लेकिन क्या आपने कभी आपने इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण पता किए हैं, कि ऐसा करने से सही में बाल काले होते हैं या नहीं या ये एक गलत फहमी है। 

क्या नाखून रगड़ने काले हो जाते हैं बाल

ऐसा माना गया है कि शरीर के कुछ हिस्सों को दबाने या रगड़ने से असर दूसरे हिस्सों पर पड़ता है। इसी तरह, उंगलियों की टिप भी स्कैल्प के साथ जुड़ी हुई है। इसलिए जब आप नाखूनों को रगड़ते हैं, आप जो घर्षण पैदा करते हैं उससे स्कैल्प पर असर पड़ता है। स्कैल्प का ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिससे बाल झड़ना कम होते हैं और बढ़ना शुरू हो जाते हैं। 

कितनी देर करें ये प्रक्रिया:

एक दिन में 5-10 मिनट के लिए ये क्रिया करना काफी रहता है। आपको इस क्रिया को करके देखना जरूर चाहिए। हालांकि जिन लोगों को अपने नाखूनों सें ज्यादा प्यार होता है उन्हें इसका परहेज करना चाहिए। 

Back to top button