स्पेस से कैसा दिखता है बुर्ज खलीफा? NASA के एस्ट्रोनॉट ने शेयर की तस्वीर
नासा के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस से बुर्ज खलीफा की तस्वीर शेयर की है। अंतरिक्ष यात्री का नाम डोनाल्ड आर. पेटिट है। पेटिट की उम्र 70 साल है। वह केमिकल इंजीनियर और अनुभवी अमेरिकी एस्ट्रोनॉट हैं। इसके पहले उन्होंने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की तस्वीर भी शेयर की थी। वह आईएसएस के कई मिशन के लिए 500 से ज्यादा दिन तक स्पेस में रह चुके हैं।
दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग के तौर पर जाना जाता है। स्पेस से दुनिया के किसी न किसी हिस्से की तस्वीर आए दिन वायरल होती रहती है। वहीं अब नासा के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस से बुर्ज खलीफा की तस्वीर शेयर की है।
अंतरिक्ष यात्री का नाम डोनाल्ड आर. पेटिट है। उन्हें लोग डॉन पेटिट भी कहते हैं। इस तस्वीर में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत अंतरिक्ष से कैसी दिखती है, ये देखकर हर कोई हैरान है। जिस एंगल पर इस तस्वीर को क्लिक किया गया है, उससे हर बुर्ज खलीफा को लेकर हर सवाल का जवाब बेहद खूबसूरती से मिल जाता है।
महाकुंभ की तस्वीर की थी शेयर
तस्वीर में बुर्ज खलीफा किसी रत्न की तरह चमक रहा है। पेटिट ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘बुर्ज खलीफा, अंतरिक्ष से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत।’ डॉन पेटिट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के एक मिशन पर गए हैं।
बता दें कि डॉन पेटिट ने पहली बार अंतरिक्ष से पृथ्वी की कोई तस्वीर नहीं शेयर की है। वह आए दिन अपने सोशल मीडिया पर नई-नई तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। इसके पहले उन्होंने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की तस्वीर भी शेयर की थी।
1996 में नासा के लिए चुने गए
डॉन पेटिट न्यू मेक्सिको के लॉस एलामोस स्थित नेशनल लेबोरेटरी में 1984 से 1996 तक स्टाफ वैज्ञानिक के रूप में काम कर चुके हैं। पेटिट की उम्र 70 साल है। वह केमिकल इंजीनियर और अनुभवी अमेरिकी एस्ट्रोनॉट हैं।
1996 में नासा के लिए चुनने के बाद उन्होंने 13 घंटे से ज्यादा की स्पेसवॉक पूरी की है और वह आईएसएस के कई मिशन के लिए 500 से ज्यादा दिन तक स्पेस में रह चुके हैं। वह स्पेस फोटोग्राफी का शौक रखते हैं।
इस वक्त वह ऑर्बिटिंग लैबोरेटरी में फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर 72 चालक दल के सदस्यों के साथ कार्य कर रहे हैं। यहां वह लगभग 6 महीने विज्ञान प्रयोगों का संचालन करने और अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव में बिताएंगे।