West Indies को England के ‘j’ फैक्टर को करना होगा काबू

T20-wc-1458215206एजेन्सी/T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में आज (रविवार) शाम 7 बजे इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज का आमना सामना होगा। इस मैच में इंग्लैंड के लिए उसका ‘ j ‘ फैक्टर अहम रोल निभाएगा तो वहीं अगर वेस्ट इंडीज को फाइनल जीतना है तो विरोधी टीम के इस फैक्टर को काबू में करना होगा।

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, जो रूट और जोस बटलर बेहद तेज़-तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के विरुध जीत के लिए 230 रनों जैसा बड़ा लक्ष्य भी इंग्लैंड ने जो रूट के केवल 44 गेंदों पर 83 रन की मदद से दो गेंद पहले हासिल कर लिया था। वहीं उसी मैच में

जेसन रॉय ने भी 16 गेंदों पर 43 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत दी और श्रीलंका के खिलाफ भी 42 रन बनाए थे। जोस बटलर ने भी श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 66 रन बनाए।

साथ ही चाहें दोनों टीमों में से कोई भी जात का सेहरा अपने सिर बांधे, क्रिकेट में तो एक विश्व रिकॉर्ड ही बनेगा। ।

आपको बता दें कि पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तो दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज ने मेजबान टीम इंडिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र लीग मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी।

जो भी जीते बनेगा ये रिकॉर्ड

ईडन की जंग में जो भी टीम जीती वह एक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम करेगी। दरअसल, इंग्लैंड (सन 2010) और वेस्टइंडीज (सन 2012) एक-एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में आज जो भी टीम जीतेगी वह इस फॉ़र्मेट में एक से ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम होगी।

मैच के खास खिलाड़ी

फाइनल मैच में जहां इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ट्रंप, जेसन राय, जोस बटलर, कप्तान इयोन मोर्गन और एलेक्स हेल्स बेहद महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, सैम्युअल बद्री, लैंडल सिमंस, आंद्रे रसेल, जॉनसन चार्ल्स, डेरेन सैमी जैसे मैच विजेताओं से भरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button