वॉटसन ने ठोका 101 मीटर का छक्का, दुबई का मैदान पड़ा छोटा…

लगातार तीन मैचों में हार के बाद आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत का स्वाद चखा और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 10 विकेट से मात दी. चेन्नई की इस जीत में शेन वॉटसन (नाबाद 83) और फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 87) चमके. अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रहीं दो टीमों की जंग में चेन्नई ने 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवरों में बिना विकेट खोए 181 रन बनाकर जीत दर्ज की. पंजाब की टीम की यह लगातार तीसरी और पांच मैचों में चौथी हार है. चेन्नई की टीम ने पांच मैचों में दूसरी जीत दर्ज की.

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ओपनर शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर 181 रनों की नॉट आउट ओपनिंग साझेदारी की और CSK को धमाकेदार अंदाज में जीत दिलाई. वॉटसन ने 53 गेंदों की अपनी पारी में तीन छक्के और 11 चौके मारे, जबकि डु प्लेसिस ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का जड़ा. वॉटसन और डु प्लेसिस के बीच यह साझेदारी सुपर किंग्स की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इन दोनों ने माइकल हसी और मुरली विजय को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2011 में 159 रन जोड़े थे.

शेन वॉटसन ने अपनी पारी के दौरान 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 101 मीटर का छक्का लगाकर हर किसी को रोमांचित कर दिया. वॉटसन ने नवोदित स्पिनर रवि बिश्नोई को डीप मिडविकेट के ऊपर से ये गगनचुंबी छक्का लगाया. 

शेन वॉटसन का ये छक्का इस IPL सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्का है. इस IPL सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड अभी तक जोफ्रा आर्चर के नाम है, जिन्होंने 105 मीटर का छक्का लगाया है. 

IPL-13 के लंबे छक्के 

1. जोफ्रा आर्चर – 105 मीटर 
2. शेन वॉटसन – 101 मीटर 
3. श्रेयस अय्यर – 99 मीटर 
4. निकोलस पूरन – 97 मीटर 
5. कीरोन पोलार्ड – 97 मीटर

शेन वॉटसन ने अपनी 83 रनों की पारी में 53 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्के लगाए. फाफ डु प्लेसिस ने 53 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का और 11 चौके निकले.  इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था. अंत के ओवरों में देखा जाए तो चेन्नई ने वापसी की और पंजाब को 200 के करीब जाने से रोक दिया.

IPL: 10 विकेट से जीत में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

184 रन, गौतम गंभीर-क्रिस लिन (KKR vs GL), राजकोट 2017

181 रन, शेन वॉटसन-फाफ डु प्लेसिस (CSK vs KXIP), दुबई 2020

163 रन, सचिन तेंदुलकर-ड्वेन स्मिथ (MI vs RR), जयपुर 2012

155 रन, एडम गिलक्रिस्ट-वीवीएस लक्ष्मण (डेक्कन चार्जर्स vs MI), मुंबई 2008

Back to top button