पाना चाहते है मनचाहा प्यार तो करें ये आसान उपाय, जल्द मनोकामना होगी पूर्ण

हर इंसान के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब वह शादी का सपना देखने लगता है और इतना ही नहीं उसके मन में कोई खास होता है, जिसके साथ वे शादी के बंधन में बंधना चाहता है, लेकिन ऐसा जरूरी तो नहीं कि आप जिसे चाहते हैं, उसी से आपकी शादी हो। लेकिन वहीं अगर बात शास्त्र की करें, तो शास्त्र एक ऐसा माध्यम है, जो मानव की इस समस्या को भी खत्म कर सकता है।
 
करें ये उपाय :
# प्रत्येक सोमवार कुंवारियों को सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर “ऊं सोमेश्वराय नमः” का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढ़ाना चाहिए। 
# श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाने से मनचाहा जीवनसाथी पाने की मंशा पूर्ण होती है।
# पूर्णिमा के दिन वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करने से विवाह बाधा दूर होती है। 
# लड़के विवाह की बाधा को दूर करने के लिए श्रीकृष्ण के नाम की माला का 108 बार जाप करें।

ये खास मंदिर में तीन देवियां करती हैं एक साथ वास

# घर के बीच में सीढ़ियां होना भी विवाह में देरी का एक कारण है, इसलिए वास्तु के मुताबिक घर का मध्य हमेशा खाली रखना चाहिए।
# शादी विवाह में अगर देर हो रही है, तो इसकी एक वजह सूर्य बाधा भी हो सकती है। तांबे का एक चौकोर टुकड़ा जमीन में दबा देने से सूर्य बाधाएं समाप्त हो जाएंगी और विवाह के योग बनने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button