भारत में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y12s , जानिए क्या हैं कीमत और फीचर्स

Vivo Y12s मोबाइल के साथ Vivo ने अपनी बजट स्मार्टफोन सीरीज ‘Y’ को एक बार फिर रिफ्रेश कर दिया है। वीवो इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y12s को लॉन्च आज 12 जनवरी को लॉन्च कर दिया है। Vivo Y12s Vivo Y12 स्मार्टफ़ोन का सस्ता वर्जन है। Vivo Y12s फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000mAh की दमदार बैटरी है। खास बात यह है की ये फोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। आइए आपको बताते हैं

Vivo Y12s के स्पेसिफिकेशन 
Vivo Y12s 6.51-इंच HD + (1,600×720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ आता है।
फ़ोन में MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफ़ोन में 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
इस डिवाइस को अनलॉक करने के लिये पॉवर बटन के साथ साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट है, साथ ही कई कैमरा मोड भी हैं।

फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।
सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फ़ोन में जीपीएस, बायडू, 4जी, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है।

Vivo Y12s की किमत

Vivo Y12s को कंपनी ने एक ही वेरियंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है। फोन को कलर में लॉन्च किया गया है फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू है। इस डिवाइस को आप Amazon, Flipkart, Paytm, Tatacliq, और वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। साथ ही अगर आप ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको वीवो के स्टोर से खरीदना होगा। इस फ़ोन को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं साथ ही येस बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई कराने पर आपको 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

Back to top button