Vivo X60 स्मार्टफोन पर मिल रहा हैं गजब का ऑफर..

अगर आप Vivo का कोई प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपनी X60 सीरीज के बेस वेरियंट यानी Vivo X60 को 3 हजार रुपये सस्ता कर दिया है। प्राइस कट के बाद इस फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,990 रुपये से घट कर 34,990 रुपये हो गई है। वहीं, इस फोन का 12जीबी+256जीबी वाला वेरियंट अब 41,990 रुपये की बजाय  39,990 रुपये में उपलब्ध है।

इतना ही नहीं, कंपनी इस फोन को कुछ आकर्षक बैंक ऑफर के साथ भी खरीदने का मौका दे रही है, जिसमें यूजर्स को 5 हजार रुपये के कैशबैक का भी फायदा होगा। इसके साथ ही यूजर्स वीवो X60 खरीदने पर वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी फायदा होगा। 

वीवो V60 के फीचर और स्पेसिफिकेशन 
फोन में कंपनी 2376×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का फुल एचडी+ E3 AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 SoC दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा ऑफर कर रही है। 

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो इस फोन में आपको ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button