विवेक तिवारी हत्याकांड: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ लखनऊ पुलिस की काली करतूत

विवेक तिवारी हत्याकांड की जांच में लगी टीम को काफी अहम सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। गोमतीनगर इलाके में जहां ये घटना हुई थी, वहां पास की एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में उस रात के कुछ दृश्य कैद हो गए। जब इस कैमरे की जांच की गई तो आरोपी दोनों सिपाहियों का सफेद झूठ सामने आ गया।विवेक तिवारी हत्याकांड: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ लखनऊ पुलिस की काली करतूत

आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी ने बताया था कि सीएमएस स्कूल के पास गाड़ी खड़ी थी, तब उसने और संदीप ने मामला संदिग्ध समझकर विवेक और उनकी सहकर्मी सना से पूछताछ करनी चाही थी।आरोप है कि इसी बात पर विवेक ने सिपाहियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन, अब आरोपियों का ये झूठ पकड़ा गया है। सीसीटीवी फुटेज में 1:19 बजे विवेक की एसयूवी सड़क पर जाती हुई दिख रही है।

इतना ही नहीं, प्रशांत चौधरी ने विवेक तिवारी के चरित्र का हनन तक कर डाला था। उसने कहा कि गाड़ी में कोई दिख नहीं रहा था। पास जाने पर विवेक और उसकी सहकर्मी आपत्तिजनक हालत में मिले थे। सिपाही ने आरोप लगाया कि विरोध पर विवेक ने तीन बार बैक करके उस पर गाड़ी चढ़ाई और तब आत्मरक्षा में उसने फायरिंग कर दी।

हत्या आरोपी सिपाही की इस मनगढ़ंत कहानी पर आला अधिकारी भी अपनी मुहर लगाते रहे। उस पर कार्रवाई करने के बजाय स्क्रिप्ट को और दुरुस्त करने में लगे रहे। आखिरकार लोगों के आक्रोश के बाद सरकार सख्त हुई तो आला अफसरों को मजबूरी में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी और बाद में बर्खास्त भी करना पड़ा।

प्रशांत के बारे में पहले भी ऐसी खबर सामने आई थी कि वह और उसका साथी संदीप हर रात करीब 11 से 12 के बीच हाथ में टॉर्च लेकर निकलते थे और जो भी मिलता था उससे वसूली किया करते थे। अगर कोई लड़का-लड़की साथ जाते हुए मिल जाए तो उनको ये जरूर रोका करते थे। इसके बाद ये उन्हें धमकाते और वसूली करके के छोड़ दिया करते थे। उस रात भी ये दोनों वसूली के इरादे के साथ विवेक तिवारी और उसकी सहकर्मी को रोकने की कोशिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button