विराट कोहली ने बताया, बल्लेबाजी के समय क्यों पहनते हैं सफेद जूते

टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इंटरनैशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल के मैच, हमेशा सफेद जूतों में खेलते नजर आते हैं। बल्लेबाजी के दौरान विराट मैदान पर सफेद जूतों में ही नजर आते हैं। उन्होंने खुद बताया कि आखिर क्यों वह सफेद जूते पहनकर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान मैनचेस्टर सिटी के फुटबॉलर पेप गार्डियोला से उन्होंने कहा कि मुझे सफेद जूतों में खेलना पसंद है। यह मेरे लिए अंधविश्वास जैसा है।

विराट ने कहा, ‘मुझे सफेद जूते पहनकर खेलना पसंद है, खासकर बल्लेबाजी करना। यह मेरे लिए अंधविश्वास जैसा है। जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो यह मेरा जोन होता है और मैं खुद के एकदम करीब रहकर परफॉर्म करना चाहता हूं।’ 31 साल के विराट कोहली ने 2008 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। गार्डियोला से विराट ने भी पूछा कि वह किस तरह से अपने जूते का रंग बदलकर खेलते रहे हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘जब मैं खेलता था, सारे जूते काले थे, अब ब्लैक जूते ढूंढ़ना बहुत मुश्किल है। एक बार मैंने लाल जूते पहने थे, मेरे मेंटर और बेस्ट मैनेजर जोहान क्रूफी ने देखा और मुझे काले जूते बदलने के लिए मजबूर किया।’

गार्डियोला ने इस चैट के दौरान विराट से कहा कि खाली स्टेडियम में मैच खेलना ऐसा लगता है, जैसे ‘फ्रेंडली मैच’ चल रहा हो। 49 वर्षीय पेप गार्डियोला ने कहा, ‘लोगों के बिना यह पहले जैसा नहीं है। ऐसा लगता है फ्रेंडली मैच चल रहा है, हमें यह करना होगा, यह चलते रहना चाहिए। जब सबकुछ सेफ हो जाएगा तो हमें लोगों को स्टेडियम तक वापस लाना होगा। उनके बिना यह बहुत अजीब लगता है। हम फैन्स को मिस करते हैं, खाली स्टेडियम में खेलना बिल्कुल अजीब है।’

विराट टीम इंडिया के लिए 86 टेस्ट, 248 वनडे इंटरनैशनल और 82 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। आईपीएल इस साल कोविड-19 के चलते युनाइटेड अरब अमीरात में खेला जा रहा है। आरसीबी टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। टीम को अपना अगला मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है। इस सीजन में पिछली बार जब इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तब किंग्स इलेवन पंजाब ने 97 रनों से जीत दर्ज की थी। सात मैचों में पांच जीत और 10 प्वॉइंट्स के साथ आरसीबी की टीम प्वॉइंट टेबल में फिलहाल तीसरे पायदान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button