रामनवमी पर हिंसा: बाबुल सुप्रियो का ट्विटर वॉर, ममता और पुलिस पर उठाए सवाल

गायक से नेता बने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के ट्विटर वॉर खत्म कम नहीं हो रहे हैं. राहत फतेह अली खान के साथ ट्विटर पर वॉर करने के बाद बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस पर सवाल उठाये हैं. राम नवमीं के दिन से प्रदेश में हो रही हिंसा पर बाबुल सुप्रियो ने सवाल उठाए हैं. अपने एक ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने दावा किया है कि कार और मेटाडोर में आए लोगों ने हिन्दुओं पर तलवारों और चॉपर्स से हमला किया.

ट्विटर पर एक शख्स ने पूछे थे सुप्रियो से सवाल

दरअसल, सोमवार (26 मार्च) को एक शख्स ने बाबुल के ट्वीट पर लिखा, ‘कहां हैं आप यहां रानीगंज में मुस्लिम का आतंक बढ़ता जा रहा है और आप यहां के सांसद होकर भी इस रैली में नही आए.’ इस पर जवाब देते हुए सुप्रियो ने लिखा, ‘हमें बीच रास्ते में रोक दिया और हमें सीधा जमुरिया ले जाया गया, लक्ष्मण दा मेरे साथ हैं और गाड़ी में खुद चला रहा हूं. उनसे बात करो.’ इतना ही नहीं इस ट्विट में सुप्रियो ने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए.

Back to top button