तस्वीरों में आप सलमान की फेवरेट बताई जाने वाली एली अवराम को देख सकते हैं. एली ने इंस्टा पर अपने डांस प्रैक्टिस की एक हॉट क्लिप पोस्ट की है. इसमें एली के कई रंग नज़र आ रहे हैं. वे हॉट, बोल्ड के अलावा क्यूट भी लग रही है.
ढेर सारे हैशटैग्स के साथ उन्होंने जानकारी दी है कि ये उनके एक्सरसाइज और साथ ही साथ डांस प्रैक्टिस के अलावा रिहर्सल की क्लिप है. इसी से जुड़ी एक और तस्वीर एली ने इंस्टा पर पोस्ट की है और दूसरी तस्वीर में भी ढेर सारे हैशटैग्स हैं.
26 साल की एली हाली में सलमान की लेटेस्ट फिल्म ट्यूबलाइट के प्रीमियर को अंटेड करने पहुंचीं.
इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी थी.
एली को देख लोगों की निगाहें उनपर थम गईं.
उन्हें नाम शबाना और हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की पहले दिन की कमाई आ गई है. फिल्म ने शुक्रवार को 21.15 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘ट्यूबलाइट’ की पहले दिन की कमाई बहुत बढ़िया नहीं कही जा सकती है. हाल ही के सालों में ईद पर रिलीज हुई सलमान की दूसरी फिल्मों के मुकाबले ‘ट्यूबलाइट’ की पहले दिन की कमाई बहुत कम है.
अगर बात की जाए सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों की कमाई की तो 2016 में रिलीज हुई सुल्तान ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
वहीं सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने पहले दिन 27.25 करोड़ की कमाई की थी.