Video: शराब के नशे में धुत दो शेरों के बीच कूद गया शख्स… देखिये, फिर हुआ ये

कहते हैं जब आदमी शराब पी लेता है तो वह अपने आप को दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान समझता है. ऐसा ही वाकया हैदराबाद में सामने आया जब एक शख्स शराब पीकर शेर के पिंजरे में कूद गया.
ये भी पढ़े: जल्द वापस आ रहा है एक रुपये का नया नोट….ये है बदलाव
ये भी पढ़े: OMG: गर्लफ्रेंड को बांधकर कुत्ते से बनवाए संबंध, वीडियो भी बना लिया
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें युवक शराब के नशे में धुत है, वो नशे में होने की वजह से दो शेरों के बीच कूद जाता है, ये आदमी इतने नशे में है, कि वो शेरों से बात करता हुआ नजर आता है
ऐसे तो सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान-परेशान हो जाता है, उसे यकीन ही नहीं होता, कि ऐसा कोई कैसे कर सकता है। जी हां, शेर को देखते ही या नाम सुनते ही लोगों के मन में डर आ जाता है, लेकिन एक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर सारी हदें पार कर दी और शेर के मांद में छलांग लगा दिया।
वीडियो:
https://youtu.be/PafpDsESOgg