VIDEO: इस बच्ची के डांस के सामने सपना चौधरी फेल, फेसबुक पर मचा रही कहर

इस छोटी सी बच्ची का डांस नहीं देखा तो फिर क्या देखा..? ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वाकयी इस बच्ची ने इतनी सी उम्र में गजब का डांस किया है। यही नहीं, अब इस बच्ची की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी तैयार हो गई है। जी हां, ये मुमकिन हो पाया है इस बच्ची के एक डांस पर्फॉर्मिंग वीडियो से। डांस वीडियो में बच्ची हरियाणवी गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर नाच रही है। इसके डांस मूव्स इतने कमाल के हैं कि आप भी देखेंगे तो इसके फैन हो जाएंगे।

VIDEO: इस बच्ची के डांस के सामने सपना चौधरी फेल, फेसबुक पर मचा रही कहर

दिखने में ये बच्ची महज तीन से चार साल की लग रही है लेकिन इसका डांस वाकयी तारीफ-ए-काबिल है। नन्ही डांसर का कमाल तो देखिए, वीडियो में लोग इस बच्ची के डांस पर मोहित हो रहे हैं और पैसे न्योछावर कर रहे हैं। एक शख्स तो बच्ची को चॉकलेट भी देता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।लोगों द्वारा इसे ख़ूब पसंद किया जा रहा है। जिस किसी ने यह वीडियो देखा उसने बच्ची की खुलकर तारीफ भी की है। बच्ची के फैंस तो इस वीडियो की बाबत ये तक कहने लगे हैं कि इसने डांस के मामले में सपना चौधरी को फ़ेल कर दिया।

वीडियो: ट्रक के नीचे आयी दो लड़कियां, फिर जो हुआ उसे देख उड़ जाएगे आपके होश…

Back to top button