वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव का आगाज, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

भोजपुर। वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव के अवसर पर जगदीशपुर के किला समेत वीर कुंवर सिंह ग्राम, दुलौर,जगदीशपुर में सोमवार से तीन दिनों तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। कार्यक्रम का उद्घाटन व मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। बतौर विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री राजकुमार सिंह, मंत्री विनोद कुमार सिंह एवं मंत्री जय कुमार सिंह हैं। अध्यक्षता कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि कर रहे हैं। आयोजन में राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा तथा इलाके के सभी विधायक व विधान पार्षद भी शिरकत कर रहे हैं। वीर कुंवर सिंह के 160वें विजयोत्सव का आगाज, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

पहले दिन के कार्यक्रम आरंभ हो चुके हैं। आज सुबह शिवपुर घाट से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा जगदीशपुर किले तक गई, जहां मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उसका स्‍वागत किया। मुख्‍यमंत्री ने जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण किया। उन्‍होंने वीर कुंवर सिंह संग्रहालय का भी उद्घाटन किया। 

फिर किला मैदान जगदीशपुर में झंडोत्तोलन तथा वीर कुंवर सिंह ग्राम में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। 

पहला दिन: सोमवार को इन कार्यक्रमों की धूम

07:00 सुबह : शिवपुर घाट से भव्य शोभा यात्रा का आगाज

09:00 सुबह : नयका टोला मोड़ से शोभा यात्रा जगदीशपुर किले की तरफ कूच करेगी

10:00 सुबह : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किला मैदान जगदीशपुर में शोभा यात्रा का स्वागत

10:20 सुबह : किला मैदान जगदीशपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा झंडोत्तोलन

10:50 सुबह : दीप प्रज्ज्वलन व कार्यक्रम का आगाज (स्थान- वीर कुंवर सिंह ग्राम, दुलौर, जगदीशपुर)

11:15 बजे : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मशाल जलाकर खेल महोत्सव का आगाज

11:35 से 11:55 तक : नाटक दुसाधी बधार की प्रस्तुति

11:55 से 12:25 तक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण

12:28 से 01:00 तक : कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज

01:00 से 01:30 बजे तक : वीर कुंवर सिंह पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन

01:30 से 02:00 बजे तक : एमएमपी द्वारा घुड़सवारी का प्रदर्शन

02:00 से 04:00 बजे तक : घुड़सवारी प्रतियोगिता का आगाज

04:00 से 06:00 बजे तक : भाला फेंक प्रतियोगिता का आगाज

सांस्कृतिक कार्यक्रम

06:00 से 06:30 संध्या : अनुभूति शांडिल्य की प्रस्तुति

06:30 से 06:45 संध्या : झूमर नृत्य की प्रस्तुति

06:45 से 07:15 संध्या : सत्येन्द्र कुमार ‘संगीत’ की प्रस्तुति

07:15 से 07:30 संध्या : नृत्य-बांकुड़ा था 52 गज का

07:30 से 08:00 रात्रि : भरत ङ्क्षसह ‘भारती’ भोजपुर की प्रस्तुति

08:00 से 08:30 रात्रि : दोस्ताना सफर

08:30 से 09:30 रात्रि : भरत शर्मा व्यास की प्रस्तुति

दूसरा दिन: मंगलवार को होंगे ये कार्यक्रम

07:00 से 09:00 सुबह : प्रभात फेरी- जगदीशपुर

11:00 से 11:30 पूर्वाह्न : एमएमपी द्वारा घुड़सवारी

11:30 से 02:00 अपराह्न : घुड़सवारी प्रतियोगिता का आगाज

11:00 से 05:00 अपराह्न : कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज

11:00 से 05:00 अपराह्न : कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज

10:00 से 12:00 पूर्वाह्न : वाद-विवाद प्रतियोगिता का फाइनल

12:00 से 02:00 पूर्वाह्न : भाषण प्रतियोगिता का फाइनल

02:00 से 06:00 अपराह्न : महिला महोत्सव

02:00 से 05:00 अपराह्न : तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज

सांस्कृतिक कार्यक्रम

06:00 से 06:30 संध्या : मोहर्रम राठौर की प्रस्तुति

06:30 से 06:45 संध्या : ‘डांस भोजपुर’ प्रतियोगिता में विजेता टीम की प्रस्तुति

06:45 से 07:15 संध्या : उषा कुमारी की प्रस्तुति

07:15 से 07:25 संध्या : झिझिया नृत्य की प्रस्तुति

07:25 से 08:00 रात्रि : नीतू कुमारी नवगीत की प्रस्तुति

08:00 से 08:30 रात्रि : राजीव रंजन सिंह की प्रस्तुति

08:30 से 09:30 रात्रि : मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति

तीसरा दिन: बुधवार के कार्यक्रम

07:00 से 09:00 पूर्वाह्न : स्वच्छता पर जागरूकता के लिए साइकिल जुलूस

10:00 से 12:00 पूर्वाह्न : क्विज

11:00 से 11:30 पूर्वाह्न : एमएमपी द्वारा घुड़सवारी

11:30 से 02:00 अपराह्न : घुड़सवारी प्रतियोगिता का आगाज

11:30 से 05:00 अपराह्न : कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल

11:30 से 05:00 अपराह्न : कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल

11:30 से 05:00 अपराह्न : तीरंदाजी प्रतियोगिता का फाइनल

05:00 से 06:00 अपराह्न : पुरस्कार वितरण

सांस्कृतिक कार्यक्रम

06:00 से 06:30 संध्या : लक्ष्मी प्रसाद यादव की प्रस्तुति

06:30 से 06:45 संध्या : दादरा नृत्य की प्रस्तुति

06:45 से 07:15 संध्या : ब्रजकिशोर दूबे की प्रस्तुति

07:15 से 07:30 संध्या : डांस भोजपुर प्रतियोगिता में उप विजेता टीम की प्रस्तुति

07:30 से 08:00 रात्रि : सिमरन श्रुति की प्रस्तुति

08:00 से 08:30 रात्रि : कजरी नृत्य की प्रस्तुति

08:30 से 09:00 रात्रि : रामेश्वर गोप की प्रस्तुति

09:00 से 09:30 रात्रि : नीतू कुमारी की प्रस्तुति

Back to top button