वरुण धवन और संजय दत्त की ‘कलंक’ में हुई इस जबरदस्त कलाकार की एंट्री…

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ‘कलंक’ का ऐलान कुछ दिनों पहले ही किया थ। जिस दौरान उन्होंने बताया था कि इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार दिखाई देंगे। क्योंकि फिल्म में लम्बी-चौड़ी स्टारकास्ट है, इसलिए दर्शकों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल फिलहाल में शायद एक या दो ही ऐसी मल्टीस्टारर फिल्में रिलीज हुई होंगी वरना आजकल की फिल्में 3 से 4 किरदारों के आसपास ही घूमती दिखती हैं।वरुण धवन और संजय दत्त की 'कलंक' में हुई इस जबरदस्त कलाकार की एंट्री...

अगर फिल्म से जुड़ी ताजा खबरों की मानें तो इसमें एक और बड़े कलाकार की एंट्री हो गई है। डीएनए के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि ‘गोलमाल अगेन’ में लोगों को हंसाने के बाद अब कुनाल खेमू ‘कलंक’ में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं। सूत्र के अनुसार, ‘कुनाल खेमू भी फिल्म कलंक में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने अभी कुनाल के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन वो फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।’वरुण धवन और संजय दत्त की 'कलंक' में हुई इस जबरदस्त कलाकार की एंट्री...

सूत्र ने यह भी बताया है कि फिल्म ‘कलंक’ के डायरेक्टर अभिषेक वर्मन, कुनाल की अदाकारी से काफी खुश हैं। कुनाल फिल्म के कुछ सीन्स को शूट भी कर चुके हैं, जो कि अभिषेक को काफी पसंद आये हैं।

आपको बता दें कि कुनाल खेमू बीते साल ‘अजय देवगन’ की गोलमाल अगेन में नजर आये थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद अब वो करण जौहर की ‘कलंक’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इंडस्ट्री के कई लोग यह उम्मीद जता रहे है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन कुनाल का करियर पटरी पर लौटने लगा है। अगर ‘कलंक’ में उनकी अदाकारी की सराहना होती है तो उनके हाथ कई और बड़े प्रोजेक्ट लग सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button