कांग्रेस छोड़ शिवसेना में ​शामिल हुई उर्मिला मांतोंडकर, नई राजनीतिक पारी की करेंगी शुरूआत

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोंडकर मंगलवार को शिवसेना में शमिल हो गयीं। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे। उर्मिला मांतोंडकर कांग्रेस के बाद शिवसेना ने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करेंगी। उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

बताया जा रहा है कि शिवसेना ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी के पास उर्मिला मांतोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है। इसके अलावा इस कोटे के लिए महा विकास अघाडी ने 11 और नाम भेजे हैं। हालांकि राज्यपाल ने अभी इन 12 नामों को मंजूरी नहीं दी है।

यूपी पत्रकार हत्या केस: पत्नी ने कहा अगर आरोंपियों की नहीं होगी गिरफ्तारी तो डीएम ऑफिस के सामने करूंगी आत्मदाह

बता दें कि, उर्मिला मांतोंडकर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तरी सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। बाद में उन्होंने कांग्रेस की मुंबई इकाई के कामकाज के तरीकों को लेकर पार्टी छोड़ दी।

Back to top button