सिर्फ इंटरव्यू पास करने पर UPSC में नौकरी, जल्द करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) ने विभिन्न पदों पर 40 वैकेंसीज के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में की जाएंगी।

पद का नाम: इकोनॉमिक्स ऑफिसर

पद संख्या: 1

शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स/ अप्लाइड इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स/ इकोनॉमेट्रिक्स में पीजी डिग्री प्राप्त हो। मैथमेटिक्स/स्टेटिस्टिक्स/कॉमर्स में पीजी डिग्री हो। साथ ही पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का कार्यानुव हो।

अधिकतम आयु : 35 वर्ष।

सैलरी : 44,900 से 1,42,400 रुपए।

पद का नाम: जूनियर इंटरप्रेटर (चाइनीज)

पद संख्या: 1

पद का नाम: जूनियर इंटरप्रेटर (जापानी),

पद संख्या: 01 (अनारक्षित)

शैक्षणिक योग्यता:

चाइनीज या जापानी भाषा में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही स्नातक स्तर पर इंग्लिश भाषा अनिवार्य/ऐच्छिक विषय के तौर पर पढ़ी हो। इंग्लिश अनिवार्य/ऐच्छिक विषय रही हो। अनुवाद का दो साल का अनुभव हो।

यहां डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए निकली नौकरी, कई पद हैं खाली

अधिकतम आयु : चाइनीज भाषा के लिए 40 वर्ष और जापानी भाषा के लिए 35 वर्ष।

सैलरी : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।

पद का नाम: स्पेशलिस्ट ग्रेड (माइक्रोबायोलॉजी)

पद संख्या: 27

शैक्षणिक योग्यता:

एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो। संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री (डीएम/एमएस/) प्राप्त की हो। तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

अधिकतम आयु : 40 वर्ष।

सैलरी : 15,600 से 39,100 रुपए

पद का नाम: इकोनॉमिक्स ऑफिसर

पद संख्या: 10

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की हो। संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का अनुभव हो। ग्रामीण विकास के क्षेत्र में इकोनॉमिक्स रिसर्च का अनुभव हो।

अधिकतम आयु :30 वर्ष।

सैलरी : 44,900 से 1,42,400 रुपए

चयन प्रक्रिया

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

यहां देखें नोटिफिकेशन :

-वेबसाइट www.upsc.gov.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाएं।

– ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।

– ‘एडवर्टाइजमेंट नंबर : 16 – 2017 ’ लिंक पर क्लिक करें।

– संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और पद से संबंधित योग्यता जांच लें।

आवेदन प्रक्रिया

– सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर लॉगइन करें।

– यहां ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन फॉर वेरियस रिक्रूटमेंट पोस्ट्स’ लिंक पर क्लिक करें।

– य‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारियां दर्ज करें और ‘सेव एंड कंटिन्यू’ टैब पर क्लिक करें।

– ऐसा करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और फोन या ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे अपने पास सुरक्षित रखें।

– अब आपको ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन’ वेबपेज पर नीचे की ओर ‘एडवर्टाइजमेंट नंबर : 16/2017 ’ सेक्शन नजर आएगा।

– इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए आवेदित पद के सामने मौजूद ‘अप्लाई नाउ’ लिंक पर क्लिक करें।

– अब आप यूजर लॉगइन में जाएं। इसमें रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कोड दर्ज करें। फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।

– इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।

– साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल अधिकतम 40 केबी और जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।

– इसके अलावा मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करें।

– इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचकर अंत में सब्मिट कर दें।

– इसके बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

– इंटरव्यू के दिन आवेदन का प्रिंटआउट और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी अवश्य लेकर जाएं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 14 सितंबर 2017

Back to top button