UPSC : अब उम्मीदवार परीक्षा से पहले आवेदन ले सकेंगे वापस

संघ लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है, अब आवेदन वापस लेने की सुविधा के लिए अनुमति दे दी है, इस फैसले के बाद से अब उम्मीदवार अप्लाई करने के बाद अपना आवेदन वापस ले सकते हैं, इससे उन उम्मीदवारों को फायदा होगा, जिनकी तैयारी पूरी नहीं हुई है या वो किसी कारण से परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते है।
नए साल 2019 में होने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी, हालांकि आवेदन के समय जमा की गई फीस वापस नहीं की जाएगी, ऐसा फैसला इसलिए लिया गया क्योकि UPSC की ओर से आयोजित की जाने वाली कई परीक्षाओं में परीक्षा के लिए विकल्प सीमित होते हैं, जिसकी वजह से उनका एक विकल्प बच सकेगा।
आवेदन वापस लेने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की जानकारी रखनी होगी।

Back to top button