पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सदन में हंगामा, 11 बजे तक स्थगित हुई बैठक

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए राज्यसभा में शून्यकाल को निलंबित करने की कांग्रेस की मांग पर सदन में हंगामा जारी हो गया. इस कारण सदन में प्रश्नकाल नहीं चल सका और बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत के पहले दिन की सदन की कार्यवाही 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ले ईधन की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए शून्यकाल स्थगित करने की मांग की. वह पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोल रहे हैं.
सभापति वेंकैया नायडू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदन की महिला सदस्यों को बोलने के लिए विशेष मौका दिया है. इस पर चर्चा की शुरुआत सांसद छाया वर्मा ने की, उसके बाद सरोज पांडेय, सोनल मानसिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, डॉक्टर फौज़िया खान और डॉक्टर अमी याज्ञिक इत्यादि ने अपनी बात रखी.
राज्यसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हमने 24 साल पहले ये शुरुआत की थी कि हम संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी 33% करेंगे. लेकिन अब हमें इसे बढ़ाकर 50% कर देना चाहिए. जब हम आबादी का 50% हैं तो हमारा प्रतिनिधित्व भी इतना होना चाहिए.
राज्यसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलने के लिए खड़ी हुई नामित सदस्य सोनल मानसिंह ने कहा कि हम बराबरी की बात करते हैं. इसलिए मेरा अनुरोध है कि एक दिन अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाए.
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों से सदन में उपस्थित रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि कई सदस्य दिल्ली में मौजूद हैं लेेकिन सदन में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सदस्य संसद की लाइब्रेरी का उपयोग करें और अपने ज्ञान को समृद्ध करें.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि महिलाएं बहुत खूबसूरती के साथ इतिहास और भविष्य बनाने में सक्षम हैं. किसी को भी इसे रोकने की इजाज़त ना दो.
राज्यसभा में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इससे पहले सदन में नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई.
संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत आज से होने जा रही है. राज्यसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है.