बिना किसी प्रूफ के अब ‘Aadhaar Card’ में करें मोबाइल नंबर को अपडेट, जानें प्रॉसेस…

अगर आपने हाल में बैंक में नया खाता खुलवाया है तो आपको मालूम होगा कि उसके लिए आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। साथ ही अगर आप नया सिम कार्ड खरीदने जा रहे हैं तो उसके लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए भी Aadhaar Card की अनिवार्यता होती है। हालांकि, आधार कार्ड से जुड़ी विभिन्न तरह की सेवाएं प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर का अपडेट होना काफी जरूरी होता है। वहीं, कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि आपको अपना नया नंबर लेना पड़ जाता है। नए नंबर को सभी बैंक अकाउंट के साथ-साथ आधार कार्ड से भी लिंक कराना अहम हो जाता है।

Aadhaar Card से जुड़े विवरण में संशोधन

आपको इस बात की जानकारी होगी कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भारतीय नागरिकों को 12 अंकों की पहचान संख्या आधार कार्ड जारी करता है। साथ ही प्राधिकरण मोबाइल नंबर, पता, नाम, रिलेशनशिप स्टेटस जैसे विवरण बदलने की अनुमति देता है। हालांकि, विभिन्न तरह के विवरण में किसी भी तरह के संशोधन के लिए आपको दस्तावेज जमा कराने की जरूरत होती है। हालांकि, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। 

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट या चेंज कराने का प्रॉसेस (How to Update Mobile No in Aadhaar)

1. UIDAI की वेबसाइट से अपने निकटतम आधार एनरॉलमेंट सेंटर को लोकेट करें।

2. निकटतम आधार सेवा केंद्र पर अपनी सुविधा के हिसाब से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लें।

3. अप्वाइंटमेंट के मुताबिक आधार सेवा केंद्र पर जाएं।

4. आधार एनरॉलमेंट या अपडेट केंद्र पर Aadhaar Update Form भरें।

5. मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको किसी तरह का प्रुफ नहीं देना होता है।

6. आपको फॉर्म भरकर एक्जीक्यूटिव को देना होगा और एक छोटी सी फीस का भुगतान करना होगा।

7. इसके बाद आपको एक्जीक्यूटिव एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप देगा। इस पर URN नंबर होगा। इस नंबर का इस्तेमाल आप अपने आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए कर पाएंगे।  

Back to top button