यूपी: सड़क किनारे खड़ी बारातियों की कार पर बालू से लदा ट्रक पलटा, आठ लोगों की मौत

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र में बुधवार को सड़क किनारे खड़ी बारातियों से भरी एक कार पर बालू लदा ट्रक पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव से एक बारात कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज गांव गई थी।

उन्होंने बताया कि समारोह में शिरकत करके कुछ बाराती एक कार पर सवार होकर वापस शहजादपुर जा रहे थे और आज भोर देवीगंज गांव से बाहर निकलने पर रास्ता भटक जाने की वजह से उन्होंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी थी, तभी एक अनियंत्रित ट्रक उस कार पर पलट गया।

गड़ासे से काटकर पिता ने बेटी का तालाब में फेंका शव, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया कि इस हादसे में पूनम (40), मुस्कान (14), सोना (16), रोशनी (50), नेहा (28) ओम (आठ), शशि (40) तथा कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दो लड़कियों ने गाड़ी की खिड़की से कूदकर जान बचाई।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से गाड़ी काटकर शव निकाले और पोस्टमार्टम के लिये भेजे। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।

Back to top button