UP 10th, 12th Exam: जल्द खत्म होगा इंतजार, जानिए कब आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन हो चुका है. परीक्षा में भाग लेने के बाद उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो कि जल्द ही खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं के नतीजे जून के पहले हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे.UP 10th, 12th Exam: जल्द खत्म होगा इंतजार, जानिए कब आएंगे नतीजे

रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों परीक्षाओं के नतीजे पिछले साल की तरह एक ही दिन जारी किए जाएंगे और नतीजे 9 जून को जारी किए जा सकते हैं. हालांकि परीक्षा के नतीजों की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है. परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बता दें कि इस बार परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया गया था और बोर्ड नतीजे भी जल्द ही जारी करने की तैयारी में है ताकि उम्मीदवारों को आगे की पढ़ाई में ज्यादा दिक्कत ना हो. इस बार परीक्षार्थी मैसेज या वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

 कैसे देखें अपना रिजल्ट

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

– यहां मांगी गई जानकारी भरें.

– अपना रिजल्ट देख लें और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Back to top button