गोंडा. जिले के चौक इलाके में बुधवार को गणपति विसर्जन के दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। अब तक दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जिस समय मूर्तियों को विसर्जन के लिए उतरौला रोड से राजा मोहल्ला की तरफ ले जाया जा रहा था, उसी समय कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। कुछ ही देर में पूरे शहर में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने कई दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी।
घटना की जानकारी पाकर सिटी मजिस्ट्रेट एके शुक्ल और सीओ सदर अखंड प्रताप फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने अफसरों पर भी पथराव कर दिया। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट को भी चोटें गईं हैं। हालात काबू में न होता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, तब जाकर मामला शांत हुआ। डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। घटना को देखते हुए कई जिलों की फोर्स बुला ली गई है। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात है।