UP: गोंडा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा, सिटी मजिस्ट्रेट सहित पांच घायल


घटना की जानकारी पाकर सिटी मजिस्ट्रेट एके शुक्ल और सीओ सदर अखंड प्रताप फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने अफसरों पर भी पथराव कर दिया। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट को भी चोटें गईं हैं। हालात काबू में न होता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, तब जाकर मामला शांत हुआ। डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं। घटना को देखते हुए कई जिलों की फोर्स बुला ली गई है। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात है।