बेमौसम आंधी, बारिश और ओले से हुए नुकसान के लिए किसानों को मिलेगी राहत: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा करने के लिए सख्त कदम उठाने तथा किसानों को बेमौसम आंधी, बारिश और ओले से हुए नुकसान के लिए राहत देने का निर्देश दिया है।प्रभावित किसानों को तीन दिन के भीतर राहत उपलब्ध कराने के लिए संबंधित जिलों के मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से कहा कि मौसम की मार से जिन किसानों की फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं या इससे उन्हें जान-माल की क्षति हुई हैं, उन्हें तत्काल राहत उपलब्ध कराएं। उन्होंने चेताया है कि इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वह खुद इसकी समीक्षा करेंगे।

किसानों को राहत वितरण सुनिश्चित करें

सम्भल से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव: राम गोपाल का संकेत

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रभावित जिलों के डीएम क्षति से लेकर राहत वितरण के बारे में अपना प्रमाणपत्र राहत आयुक्त को उपलब्ध कराएंगे। शुक्रवार शाम प्रदेश के बड़े हिस्से में आंधी के साथ बारिश हुई। कई जगहों पर ओले भी गिरे। इस समय रबी की मुख्य फसल गेहूं पक कर तैयार है। आंधी, बारिश और ओले से गेहूं की फसल को बड़ी क्षति पहुंची है। जिन इलाकों में आंधी और पानी के कारण फसल गिर गई है, उनके दाने काले पड़ जाएंगे। गिरी हुई फसल की कटाई में दिक्कत होगी। ओला प्रभावित इलाकों में तो पकी हुई बालियों के झड़ जाने से किसानों को भारी क्षति उठानी होगी।  

 
Back to top button