उन्नाव गैंगरेप केस: सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता का लखनऊ में होगा मेडिकल

उन्नाव में भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीडि़ता का मेडिकल लखनऊ में होगा। सीबीआई के निर्देश पर पुलिस की टीम पीडि़ता को लखनऊ ला रही है। मेडिकल के बाद सीबीआई की टीम पीडि़ता से लखनऊ में भी पूछताछ करेगी। इस मामले में सीबीआई ने कल रात उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल भी कराया था।

सीबीआई की टीम आज सुबह उन्नाव पुलिस के साथ मेडिकल चेकअप के लिए पीडि़ता तथा उसके परिवार के लोगों को लखनऊ ला रही है। पीडि़ता बहन और चाचा के साथ लखनऊ आ रही है। मेडिकल चेकअप के बाद सीबीआई आज विधायक कुलदीप सिंह और पीडि़ता को आमने सामने बैठाकर सामूहिक दुष्कर्म तथा उसके पिता की हत्या के मामले में पूछताछ कर सकती है।

उन्नाव मामले में निलंबित छह पुलिसकर्मी सीबीआई हिरासत में, एसपी से भी पूछताछ

माखी दुष्कर्म मामले में सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम होटल पहुंची। टीम पीड़ित किशोरी को अपने साथ मेडिकल कराने लखनऊ ले गई। किशोरी के साथ उसकी मां चाचा और बहनें भी गई। फिलहाल परिवार के लोगों को भी किसी से बातचीत के लिए सीबीआई ने रोका, होटल के ऊपरी हिस्से में जाने पर भी लगाई रोक। 

 
Back to top button