उमरिया: घायल बाघ को रेस्क्यू कर इलाज के लिए मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी भेजा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र में एक घायल बाघ को रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी भेज दिया गया है। बाघ की उम्र लगभग 14 साल बताई जा रही है।

दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र के बदरेहल बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 103 से जंगल में एक घायल बाघ की जानकारी बीटीआर प्रबंधन को मिली। टाइगर रिजर्व और डॉक्टरों की टीम ने जंगल पहुंचकर बाघ की निगरानी कर उसका रेस्क्यू किया।

घायल बाघ के पैर में चोट है और दांत भी टूटे हुए हैं। ऐसे में उसे इलाज के लिए मुकुंदपुर सफारी भेजा गया है। घायल होने के कारण नर बाघ को शिकार करने में भी परेशानी हो रही थी। घायल बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का टी 47 बाघ है। बाघ को रेस्क्यू करने के बाद डॉक्टरों की टीम ने जांच की और फिर बीटीआर की टीम ने उसे मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी भेज दिया। जहां, उसका इलाज किया जाएगा।

Back to top button