UAE में स्कूल बस में हुई भारतीय मूल के बच्चे की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह…

संयुक्त अरब अमीरात में स्कूल बस में एक बच्चे की मौत हो गई। भारतीय मूल का यह बच्चा स्कूल जाते वक्त बस में सो गया था। बताया जा रहा है कि कई घंटे तक बस में बंद रहने से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई। मुहम्मद फरहान फैसल नाम का बच्चा केरल के कारोबारी परिवार से था और दुबई के अल कौज स्थित इस्लामिक सेंटर स्कूल का छात्र था।

शनिवार सुबह स्कूल जाते वक्त बस में बैठते ही बच्चे को नींद आ गई। आठ बजे स्कूल पहुंचने पर सारे बच्चे बस से उतर गए लेकिन फैसल अपनी सीट पर ही सोता रह गया।

दुबई पुलिस के मुताबिक, दोपहर तीन बजे बच्चों को वापस घर ले जाते वक्त ड्राइवर ने फैसल को बस में मृत पाया। उसकी मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है।

फैज हामिद बने आईएसआई के नए चीफ, पाकिस्तानी थल सेना में किये गए कई बदलाव…

फैसल तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसने इसी साल स्कूल जाना शुरू किया था। यूएई में 2014 में भी ऐसी ही एक घटना में केजी-वन में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत हो गई थी। पिछले साल भी केजी-वन का एक छात्र चार घंटे तक बस में बंद रहा था। खुशकिस्मती से उसकी जान बच गई थी।

Back to top button